बुधवार, 19 जुलाई 2023

नगर परिक्रमा 23 जुलाई को

बाड़मेर, 19 जुलाई। प्रत्येक त्रि वार्षिक आधार पर आयोजित होने वाली नगर परिक्रमा के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित ने बताया कि हर तीन वर्ष में आयोजित होने वाली नगर परिक्रमा का अपना धार्मिक महत्व है। उन्होंने नगर परिक्रमा के दौरान पेयजल व्यवस्था, मिडिकल टीम, महिला कांस्टेबल की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के मुख्य मार्गो से गुजरने के दौरान समुचित यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को सुविधा के लिया नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर परिक्रमा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष बंशीलाल अग्रवाल ने बताया कि नगर परिक्रमा यात्रा 23 जुलाई को प्रातः 5 बजे श्री बालाजी मन्दिर से प्रारम्भ होकर चौहटन चौराहा, गडरा रोड, रावलों की ढाणी, पहाड़ी के पीछे से होते हुए गोपाल गौशाला प्रातः 8 बजे पहुंचेगी तथा 9 बजे तक विश्राम के पश्चात पुनः प्रारम्भ होकर हिंगलाज माता मन्दिर, नये बिजलीघर, इन्द्रा कालोनी, बलराम प्रजापत के घर के सामने से जैसलमेर रोड़, आर.टी.ओ. ऑफिस होती हुई 11 बजे शिवशक्ति धाम जसदेर पंहुचेगी। यहां 11 बजे से 4 बजे तक विश्राम एंव भोजन का समय रहेगा। दोपहर 2 से 4 बजे तक महात्माओं के सान्निद्य में अधिक मास की कथा, भजन-प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे यात्रा पुनः प्रारंभ होकर सादर थाना, चोहटन चौराहा होती हुई बालाजी के मंदिर पहुंच कर संपूर्ण होगी।
इस दौरान बैठक में नगर परिक्रमा सेवा समिति के सभी सदस्य और सबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...