गुरुवार, 22 जून 2023

100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के संबंध में जिला स्तरीय बैठक आयोजित

बाडमेर, 22 जुन। एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय बैठक जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन कार्यक्रम के तहत 27000 आभा आई डी कार्ड बनाए जा चुके है। आई डी कार्ड बनाने में राजस्थान में जिले का 19 वां स्थान है जिसे सुधारने की आवश्यकता है।
एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रेमचन्द दीपन द्वारा 17 मई से 24 अगस्त 2023 तक संचालित किये जाने वाले 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन का संचालन तीन चरणों में किया जा रहा है। जिसके तहत जिला, उपजिला, सेटेलाइट हॉस्पीटल, सीएचसी एवं पीएचसी के पैरामेडिकल स्टाफ, राजकीय एवं अर्द्ध सरकारी संस्थानों में कार्यरत कार्मिक और लक्षित जनसंख्या का स्क्रीनिंग की जायेगी। स्क्रीनिंग के दौरान आभा कार्ड, बीएमआई जांच, ब्लड शुगर व बी. पी. जांच, ऑरल कैंसर की स्क्रकनिंग हेतु ऑरल विजुअल एगजामिनेशन, ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग आदि की जांच की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, जिला रसद अधिकारी कंवराराम समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...