मंगलवार, 9 मई 2023

महंगाई राहत शिविर - बाड़मेर जिले में महंगाई राहत कैंप जारी

विभिन्न पंचायतों और वार्डों में होगे शिविर

बाड़मेर, 09 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होने सभी से अपील की राहत शिविर में अपना पंजीकरण करा राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का अवश्य लें।
महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि बुधवार, 10 मई को जिले में बान्दरा, ओकातिया बेरा, आसराबा चैहान, सेवनियाला, उतरनी, राणासर खुर्द, बूठिया, नवापुरा, खेमपुरा, जैसिन्दर गांव, एड सिणधरी और सिणेर ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप दुसरे दिन भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ भादरेश, दूदवा, डोली कला, चैखला, लोहारवा, खारवा, भीयाड़, हरपालिया, सांवा, एड मानजी और रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
बुधवार के कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि बुधवार, 10 मई को जिले में बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में बालार्क भवन पनघट रोड, वार्ड संख्या 6 में खत्रियों का उपरला वास, खत्री समाज भवन में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में पंचायत समिति परिसर में तथा सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जीनगरों का वास में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...