गुरुवार, 25 मई 2023

राज्य सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं से दी प्रदेश की जनता को राहत - शाले मोहम्मद

  बाड़मेर, 25 मई। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को बाड़मेर जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने धोरीमन्ना में आयोजित एक निजी अस्पताल के लोकार्पण समारोह में शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। गंभीर बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना लागू की है, जिसमें निजी अस्पताल में 20 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में दुर्घटना बीमा कवर किया गया है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि सूबे में कोई भूखा नहीं सोए इसलिए इंदिरा रसोई योजना शुरू की है। जहां गुणवत्ता युक्त, पोष्टीक भोजन मात्र 8 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। कोविड में पूरे देश में हालात खराब थे तब भी बेहतर प्रबंधन से कोविड पर काबू पाया। सीएचसी, पीएचसी को सुदृढ़ किया गया। जहां अब जिला स्तर की सुविधाएं मिल रही है।
मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां राजस्थान के मुकाबले आमजन के लिए योजनाएं संचालित हो रही है। महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जहां 10 योजनाओं के लिए पंजीयन किया जा रहा है। आमजन जागरूकता के साथ पंजीकरण करवाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग मंत्री सुखराम विश्नोई ने भी संबोधित किया।
मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मंत्री शाले मोहम्मद का तिलक नगर, सर्किट हॉउस, सुरते की बेरी, मांगता, धोरीमन्ना सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंत्री का यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाज दर्श, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, सरपंच गुलाम शाह, टंवर शाह, सुजा मोहम्मद शाह, मोहन लाल, गाजी मेहर, शेर मोहम्मद, गुलाम खान ने स्वागत किया। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान, मोहम्मद हनीफ, भुट्टा खान जुनेजा, मौलाना मीर मोहम्मद सहित अन्य मौजूद रहे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...