गुरुवार, 25 मई 2023

कक्षा 11 प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई

बाडमेर, 25 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11 में विज्ञान संकाय एवं मानविकी संकाय में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गये है। ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर निःशुल्क किया जा सकता है। 

जवाहर नवोदय विद्यालय पचपदरा की प्राचार्या अर्चना सिंह ने बंताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मई है तथा चयन परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि केवल वे ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र है, जो कि बाड़मेर जिले के मूल निवासी है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) एवं 2022 (जनवरी से दिसम्बर 2022 ) में बाड़मेर जिले के किसी सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10वीं में अध्ययन किया है। योग्य अभ्यर्थी जो नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार योग्यता रखते है तथा जिनका 10 वीं का परीक्षा परिणाम प्रतीक्षित है वे भी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थी का जन्म 01 जुन 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए। यह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्ग के अभ्यर्थियों पर लागू है।

  विस्तृत जानकारी एवं विवरण पत्रिका हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in का अवलोकन करें।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...