गुरुवार, 25 मई 2023

आमजन को मिले बेहतर चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं - चिकित्सा मंत्री

चिकित्सा मंत्री ने किया उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना एवं पीएचसी भदराई का शिलान्यास

41 करोड़ की लागत से बनेगा उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना
बाड़मेर, 25 मई। राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना एवं पीएचसी भदराई का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर प्रधान इन्दुबाला बिश्नोई, पूर्व प्रधान ताजाराम चोधरी, उप प्रधान मोहनी चोधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सी एस गजराज, आरसीएचओ डॉ प्रीत मोहिन्दर सिंह, एडिशनल सीएम्एचओ डॉ हरेन्द्र भाकर, बीसीएमओ डॉ तेजपाल भाकर सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।
उप जिला अस्पताल उपखंड ही नहीं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए चिकित्सा के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा, जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है। इसी क्रम में राज्य सरकार निरंतर जनकल्याणकारी फैसले ले रही है। यह बात राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कही। राज्य सरकार की ओर से लागू की गई चिरंजीवी योजना, जिससे राज्य के अधिकांश परिवार जुड़ चुके हैं जो लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके तहत किडनी, लीवर, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार इस योजना के माध्यम से मुफ्त में हो रहा है। इस प्रकार का उदाहरण पूरे देश में कहीं देखने को नहीं मिलता।
वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने बताया की उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना हेतु 41 करोड़ एवं पीएचसी भदराई के 2 करोड़ 25 लाख रूपये भवान निर्माण हेतु स्वीकृति जारी की गई है, चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना यह योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...