मंगलवार, 2 मई 2023

विधवा तगु देवी देवासी के लिए घर बैठे गंगा साबित हुआ प्रशासन गांवों के संग अभियान/महंगाई राहत कैंप

मौके पर ही मिला पालनहार का लाभ

बाड़मेर, 02 मई। विधवा जरूरतमंद महिला तगू देवी के लिए महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों संग अभियान घर बैठे गंगा साबित हुआ। 
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान-2023 ग्राम पंचायत गोल स्टेशन के निवासी तगू देवी के लिए वरदान साबित हुआ ।
 उपखण्ड प्रशासन के संज्ञान में मामला आया कि विधवा महिला तगु देवी है जिसके तीन बच्चियां अध्यनरत है राज्य सरकार की पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इसलिए तगु देवी को ग्राम पंचायत बुलाकर ई मित्र के माध्यम से आवेदन करवाकर मौके पर ही, पालनहार योजना के तहत 3 बच्चों को चार हजार पांच सौ रूपए प्रतिमाह की स्वीकृति प्रदान की,साथ ही पात्रतानुसार उसे महंगाई राहत कैंप के तहत मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना मे 40 हजार रूपये का गोवंश का बीमा और पेंशन राशि बढ़ाकर 1000 रुपए का गारंटी कार्ड माननीय अध्यक्ष(राज्यमंत्री) वंशावली संरक्षण एवम संवर्धन अकादमी राजस्थान सरकार के कर कमलों से लाभान्वित का गारंटी कार्ड प्रदान किया गया।
साथ ही बाजू देवी/ भेरा राम, बबरी देवी,कमला देवी को भी माननीय मंत्री महोदय द्वारा 9..9 योजनाओं के गारंटी कार्ड प्रदान किए गए।
पात्रतानुसार लाभ मिलने के बाद में लाभार्थियों ने विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, माननीय मंत्री महोदय,विधायक मदन जी प्रजापत,प्रधान भगवत सिंह जी एवम शिविर प्रभारी विवेक जी व्यास तथा समस्त प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
-0-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...