मंगलवार, 2 मई 2023

बाडमेर- सफलता की कहानी - असहाय की सहाय बनी सरकार

दिव्यांग दम्पति को दिया छः योजनाओं का दिव्यास्त्र

बाडमेर, 02 मई। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप गरीब और असहाय लोगों को महंगाई से निजात दिलाने के उदेश्य से आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए वरदान से कम नही है।
बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 में सिंधी धर्मशाला, महावीर नगर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में पधारे अम्बेडकर कॉलोनी निवासी राजुराम शारीरिक रूप से विकलांग तथा उनकी पत्नी भी दृष्टिहीन है। राजुराम बडी मुसीबतों का सामना करते हुए अपना गुजारा चलाते है। इस कठिन घडी में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिलने पर वह अपना पंजीयन करवाने कैंप में पधारे।
  महंगाई राहत कैंप प्रभारी को जब यह जानकारी मिली की राजुराम कैंप के बाहर अपनी बारी का इन्तजार कर रहे है तो उनके द्वारा कैंप परिसर के बाहर जाकर उनकी सहायता करते हुए उन्हे राज्य सरकार की छः योजनाओं से लाभान्वित कर गारन्टी कार्ड दिये गये।
राजुराम ने बताया इस महंगाई में उनका दो वक्त का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो रहा था। आज शिविर में मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 युनिट निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख तक निःशुल्क इलाज, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख का दुर्घटना बीमा, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रूपये पंेशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार पाकर खुश है। उनकी खुशी आंखो में आंसु के रूप मे साफ दिख रही थी।
इतनी योजनाओं का लाभ मिलने पर उन्होने माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...