मंगलवार, 2 मई 2023

महंगाई राहत शिविर - 03 मई को कल्याणपुर, समदडी और सराडा में होंगे केंप

बाड़मेर, 02 मई। जिले में आमजन को महंगाई से राहत देने के राज्य सरकार के अभियान के अंतर्गत प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

  जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि राजस्थान सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महंगाई से राहत पाने में महिलाएं सबसे आगे आकर बढ चढ कर अति उत्साह से अपना पंजीकरण करवा रही है।
बुधवार के शिविर
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि बुधवार, 03 मई को जिले में मुढों की ढाणी, पाटोदी, नागाणा, माडपुरा बरवाला, मंगले की बेरी, झणकली, पाण्डरवाली, रबासर और पादरू ग्राम पंचायत स्तर पर दुसरे दिन भी अस्थाई महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ रामदेरिया, सराणा, कल्याणपुर, खोथो की ढाणी, दूधु, रतनपुरा, सुदाडा, कानासर, सिंहार, गुमाने का तला, समदडो का तला और समदडी स्टेशन पर अस्थाई महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जायेगा। वही बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 में डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क, कस्टम क्वाटर के पीछे, वार्ड संख्या 01 व 54 में चिन्तामणी सभा भवन, गेंहू रोड, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 व 10 में जैन छात्रावास, सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्याालय, जीनगरों का वास में भी अस्थाई महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जायेगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...