बुधवार, 24 मई 2023

भूणिया एवं कैलनोर में एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन 25 को

बाड़मेर, 24 मई। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र व बाड़मेर अध्याय हार्ट यशोवर्द्वन शांडिल्य के सहयोग से गुरूवार, 25 मई को पंचायत समिति भवन भूणिया एवं कैलनोर में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम ने बताया कि इस सुविधा शिविर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से संबंधित समस्त कार्य, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोतसाहन योजना, हस्तशिल्पियों व बुनकरों का पंजीयन, उद्यम पंजीयन, डॉ. बीआर अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना एवं विभाग की अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी, मार्गदर्शन दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उद्यमी, बेरोजगार युवा, आर्टीजन, बुनकर एवं उद्योग, सेवा व व्यापार क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने में रूचि रखने वाले इच्छुक लाभार्थी इन सुविधा शिविरों में भाग लेकर लाभ उठावें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...