बुधवार, 24 मई 2023

महंगाई राहत शिविरों के संग अब जनसुनवाई भी होगी

बाडमेर, 24 मई। जिले में नियमित रूप से आयोजित होने वाली त्रि-स्तरीय जनसुनवाई को महंगाई राहत शिविरों के आयोजन के क्रम में स्थगित किया दिया गया है।

लोक सेवा सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि जिले में 24 अप्रैल से 30 जुन तक प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैप आयोजित किये जा रहे है। उक्त अवधि में जिले में त्रि-स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन नही किया जाएगा।
उन्होने बताया कि उक्त अवधि के दौरान कोई भी परिवादी अपने परिवाद को संबन्धित पंचायत समिति में चल रहे प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैप में प्रस्तुत कर सकता है। शिविर में आने वाली परिवेदनाओं का गुणवतापुर्ण निस्तारण किया जाएगा। उक्त कैंप की अवधि के उपरान्त त्रि-स्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था पुर्ववत जारी रहेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...