गुरुवार, 9 मार्च 2023

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित

बाड़मेर, 09 मार्च। जिले में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग के परिसर में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान गौ सेवा आयोग अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं अध्यक्ष जिला परिषद के जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर लोक बन्धु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ओमप्रकाश विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं राजीविका स्टेट ब्रांड एम्बेसडर रूमा देवी द्वारा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मुख्य अतिथि राजस्थान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने अपने सम्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की तथा बजट 2023-24 में राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु की गई बजट घोषणाओं पर प्रकाश डाला साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करने एवं लाभान्वित करने की अपील की।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समस्त महिलाओं को शुभकामनाएं दी ओर बताया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुचाने तथा कोविड प्रबन्धन में मानदेय कर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में इन्दिरा महिला प्रोत्साहन एवं सम्मान पुरस्कार अन्तर्गत श्रेष्ठ दानदाता गतिविधि हेतु ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी को मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र एवं दुशाला, महिला एवं बाल विकास कर्मी गोमती ग्रा.प. समदड़ी स्टेशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता दवे वार्ड संख्या 14(1) बालोतरा एवं आंगनबाड़ी सहायिका ज्योति ब्राहमणों की ढाणी, कुड़ला को  11 हजार प्रोत्साहन राशि, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र दिये गये। इसी प्रकार व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार लता कच्छवाह को सात हजार पांच सौ रूपये प्रोत्साहन राशि, दुशाला, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार रेखा दातवाणी को पांच हजार रूपये प्रोत्साहन राशि, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय पुरस्कार पपुदेवी को दो हजार पांच सौ रूपये प्रोत्साहन राशि, मोमेन्टो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के 32 मानदेय कर्मियों यथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को माता यशोदा पुरस्कार के तहत प्रोत्साहन राशि 5100 व 2100, प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम में विभाग के सीडीपीओं, सुपरवाईजर एवं विभागीय कर्मचारियों तथा 400 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। मंच संचालन एसोसिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...