गुरुवार, 9 मार्च 2023

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन

बाड़मेर, 09 मार्च। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर तथा विज्ञान एवं प्रोधोगिकी विभाग, राजस्थान सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर के सयुंक्त तत्वावधान मे विज्ञान के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अंतर्गत मार्च माह में 14 से 15 मार्च, 2023 तक जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पोस्टर विमोचन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पंवार, शिक्षको एवं छात्रों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पंवार ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम “ग्लोबल साइंस फोर क्लोबल वेल बींग” रखी गई है साथ ही इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों एवं जनमानस में विज्ञान एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रति जागरूकता पैदा होती है।
कार्यक्रम सह समन्वयक रोशनलाल जैन ने इन दो दिनों में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे विज्ञान वार्ता, संगोष्ठी, प्रदर्शनी, क्विज, स्लोगन राइटिंग एवं वाद-विवाद आदि की जानकारी दी। साथ ही बताया कि इन जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन शहर के विभिन्न महाविद्यालयों मे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। सह समन्वयक वासुदेव ने इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्वानों एवं विद्यार्थियों आदि के साथ अधिक से अधिक जानकारी साझा करने का आग्रह किया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in/college/gpcbarmer/nsd पर देखी जा सकती है।
कार्यक्रम में पोस्टर विमोचन के अवसर पर संस्थान के कैलाश कुमार, शैलेंद्र कुमार सैनी, अमृत लाल जांगिड़, पुरुषोत्तम, खीमाराम, तनसिंह एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...