बुधवार, 11 जनवरी 2023

राजस्थानी नाट्य समारोह के अंतर्गत "दुल्हन एक पहाड़ की" नाटक का मंचन

 बाड़मेर, 11 जनवरी। जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में बुधवार साय तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह के अंतर्गत "दुल्हन एक पहाड़ की" नाटक का मंचन किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद बंशीधर तातेड द्वारा निर्देशक रेखा सिसोदिया को मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
इस नाटिका के माध्यम से अंधेरे से शिक्षा रूपी प्रकाश का परिचय कराना था। नाटक के पात्र चरखे रूपी समय के प्रतीक द्वारा बताया कि समय कभी स्थिर नहीं रहता वह नियमित रूप से गति करता है।
नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार एक नई दुल्हन अपने परिजनों को छोड़ एक नए परिवेश में खुद को ढालती है और एक किताब और अपने संकल्प के साथ ज्ञान रूपी रोशनी प्राप्त करती है। नाटिका के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद् आयुक्त योगेश आचार्य, वकील पुरूषोतम सोलंकी, बशीधर तातेड़, गोपीकिशन शमा॔, मुकेश जोशी, ओम जोशी इन्द्रप्रकाश पुरोहित, कमल सिंहल, प्रेमसिंह निमो॔ही, श्रीमती अल्का शमा॔, मनोहर कॕवर परिहार, सुन्दर दान देथा सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...