बुधवार, 11 जनवरी 2023

पीड़ित और दलित पक्षों को न्याय दिलाने को प्रभावी हो पैरवी - बैरवा

 राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

बाड़मेर, 11 जनवरी। राज्य  अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अनुसूचित जाति वर्ग पर  अत्याचार के प्रकरणो की विस्तृत समीक्षा की।
    इस मौके पर बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि समाज के कमजोर और पीड़ित पक्षों को त्वरित न्याय मिले विशेषकर दलित तथा शोषित वर्ग के लोगों का उत्थान करना सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार के दर्ज मामलों में पुलिस को प्रभावी पैरवी कर न्यायालय द्वारा आरोपियों को सजा दिलाने को कहा। उन्होंने दलित वर्ग पर अत्याचार के प्रकरणों में एफआर दर्ज होने पर चिंता जताते हुए कहा कि अब  समझौता चालान का प्रावधान किया जा रहा है। ऐसे मामलों में समझौता होने पर भी चालान पेश किया जाए ताकि मुकदमा झूठा साबित नहीं हो।
    बैरवा ने विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि वे अनुसूचित जाति के कल्याण तथा अजा वर्ग के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति पूर्ण संवेदनशील होकर कार्य करें तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से लाभान्वित करने में मददगार बनें। उन्होंने बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के आमजन द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे और कार्यवाही, अनुसूचित जाति के आमजन की खातेदारी भूमि पर अवैध कब्जे, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित जमीन के मौके और रिकॉर्ड की स्थिति, सरकारी सेवा में अनुसूचित जाति का आरक्षण और लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों की समीक्ष की।
    बैरवा ने समाज कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, राजीविका मिशन, नगरी निकाय, पशुपालन, कृषि, रसद, उद्योग, श्रम और बैंकिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अनुसूचित जाति को लाभांवित किए जाने वाली योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। वही पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति पर अत्याचार के प्रकरणों में पुलिस ततपरता एवं पूरी संवेदनशीलता से कड़ी कार्यवाही करती हैं एवं न्यायालय में सजा दिलाने तक पुलिस सतत पैरवी करती हैं।
    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अश्विनि पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, नितेश आर्य, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी समेत विभागीय जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...