बुधवार, 11 जनवरी 2023

आमजन यातायात नियमों का पालन करें - प्रजापत

बाड़मेर, 11 जनवरी। राज्य सरकार व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्ेश्य से 32वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर विधायक मदन प्रजापत, प्रधान भगवतसिंह जसोल, जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने नगर परिषद भवन से रवाना किया।

इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत ने यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन से अपील की तथा बताया कि वर्तमान में वाहनों की बढ़ती हुई संख्या के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है, अतः यातायात नियमों का सख्ती से पालन कर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा की माननीय मुख्यमंत्री ने भी सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए आमजन के हितार्थ कई जन कल्याणकारी योजनायें लागू की है तथा सड़क सुरक्षा को लेकर वर्तमान सरकार बहुत संजीदा है।
इस अवसर पर प्रधान भगवतसिंह ने दुपहिया वाहन चालकों के लिए नियमित हैलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट उपयोग के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी। नगर परिषद भवन के सामने से निकली वाहन रेली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः अपने गंतव्य स्थल पर पहुंची। रेली में हेलमेटधारी दुपहिया वाहन चालक जिनके वाहनों पर सड़क सुरक्षा संबंधित तख्तियां तथा पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, मोटर ड्राईविंग स्कूल वाहन, पी.यू.सी. वाहन तथा अन्य टेम्पों व टेक्सीया शामिल हुए। इन वाहनों पर सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन, हेलमेट, सीट बेल्ट, नशें में वाहन नही चलाना, मोबाईल पर बात करते वाहन नहीं चलाना तथा अन्य आमजन व वाहन चालकों के हितार्थ सड़क सुरक्षा संबंधित बैनर व पोस्टर लगे हुए थे।
      जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने बताया कि 32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जायेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा बैनर, होर्डिंग, इलेक्ट्रोनिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार तथा प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण हेतु कार्यशालाओं के आयोजन में सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण, मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेगुलेशन, 2017 ट्रेफिक कन्ट्रोल डिवाइसेज, सुरक्षात्मक वाहन चालन तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं का प्रवर्तन कार्मिकों द्वारा फूल आदि देकर सम्मान करना तथा हेलमेट, सीटबेल्ट, गतिसीमा, वाहन संचालन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नषे में वाहन चलाना, रेड लाईट जम्पिंग इत्यादि के उल्लंघन कर्ताओं के विरूद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जायेगा। साथ ही पीयूसी, बीमा, अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाइस, स्पीड गर्वनर, रिफलेक्टर टेप आदि की सघन जांच के साथ ओवर लोड व ओवर क्राउडिंग वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइस एवं वाहन चालको के आँखों की जाँच एवं प्रवर्तन कार्य किया जायेगा।
     जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने समस्त राजकीय विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, हितधारक विभागों व आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी सहभागिता निभाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र का प्रचार प्रसार करने हेतु निवेदन किया है।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...