शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया गोशालाओ का निरीक्षण

 लंपी स्किन डीजीज पर कंट्रोल को शीर्ष उपाय जारी

पंचायत समिति वार लगाए पर्यवेक्षण अधिकारी
बाड़मेर, 5 अगस्त। जिले में पशुओं में फैली घातक बीमारी लंपी स्किन पर कंट्रोल करने को शीर्ष उपाय जारी है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में पंचायत समितिवार पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए हैं।
    वहीं लंपी स्किन डिजीज के प्रसार के नियंत्रण को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने शुक्रवार को बायतु ब्लॉक में गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में संक्रमण की रोकथाम को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बायतु में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।  उन्होंने गौशाला में गोवंश के लिए की गई व्यवस्थाओ को देखा। उन्होंने गोवंश के चारा पानी की व्यवस्था का जायजा लिया एवं गौशाला प्रबंधन से संक्रमण की रोकथाम की जानकारी ली।
  जिला कलेक्टर ने गौशालाओ में बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी गौशालाओ में स्प्रे एवं फॉगिंग करने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण का विस्तार नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में अधिक पशुओं की संख्या के मद्देनजर लंबी डिजीज फैलने की संभावना अधिक है इसलिए गौशालाओं में सफाई व्यवस्था पुख्ता रखी जाए एवं मक्खी -मच्छर को फेलने से रोका जाए क्योंकि ये ही वायरस को फैलाते हैं।
    भ्रमण के दौरान उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, विकास अधिकारी अमित चौधरी समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
    इसी तरह अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने शुक्रवार को सिणधरी क्षेत्र में लंपी स्किन बीमारी का जायजा लिया एवं पशुपालको से सम्पर्क कर बीमारी के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बीमारी को लेकर सिणधरी तहसील का दौरा किया एवं ढानियो में जाकर गायों का हाल देखा एवं किसान से फीड बैक लिया एवं दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सकों की टीम गाँव में जा रही है या नही इसके बारे में पूछताछ की।
    इस दौरान उपखंड अधिकारी विरमाराम एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी साथ रहे।
-0-







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...