शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं उपचार के लिए पंचायत समितिवार अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 05 अगस्त। राज्य में लम्पी स्किन डिजीज के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिले में लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी के रोकथाम एवं उपचार के लिए पंचायत समितिवार अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले में लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी की रोकथाम एवं उपचार, बीमार पशुओं को आईसोलेट करने, मच्छर एवं मक्खियों के नियंत्रण हेतु प्रयास, पशुओं के ईलाज हेतु उपलब्ध आवश्यक दवाईयों के संबंध में पंचायत समितिवार नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे 6 से 7 अगस्त, 2022 तक आवंटित क्षेत्र में भ्रमण कर उसकी वस्तुस्थिति की रिपोर्ट सांय 5 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...