शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

विभागों में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी

बाड़मेर, 05 अगस्त। राज्य सरकार वित्त विभाग द्वारा विभिन्न विभागों एवं सार्वजनिक/निजी क्षेत्रों के उपक्रम में वेतन श्रृंखला 1 से 6 तक या इसके समकक्ष रिक्त पदों पर योग्य एवं प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की सेवाएं मानदेय आधारित उपलब्ध कराये जाने के आदेश जारी किए है।

नागरिक सुरक्षा के नियंत्रक (जिला कलक्टर) लोक बंधु ने बताया कि नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की सेवायें जिस विभाग द्वारा ली जायेगी, उन्ही के द्वारा निर्धारित मानदेय/भत्ते का भुगतान कियो जाएगा तथा इस हेतु आवश्यक बजट प्रावधान की स्वीकृति भी वित्त विभाग से संबंधित मांगकर्ता विभाग द्वारा अपने स्तर पर प्राप्त की जाएगी।
योग्य एवं प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को विभिन्न विभागों एवं सार्वजनिक/निजी क्षेत्रों के उपक्रम में उनकी मांग पर नियोजित किए जाने पर 590/- रूपये प्रतिदिवस प्रति स्वयं सेवक की दर से भुगतान मांगकर्ता विभाग द्वारा किया जायेगा। विभिन्न विभाग नियमानुसार अपनी मॉग नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर को भिजवा सकेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...