गुरुवार, 4 अगस्त 2022

भीषण आपदा का समय, सबके सहयोग से विपदा पर विजय होगी-जैन

 लम्पी स्कीन डिजीज

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने गोशालाओ की व्यवस्थाओ की समीक्षा
बाड़मेर, 04 अगस्त। जिले में गोवंश में फैली भीषण बीमारी लंपी स्किन को काबू में करने के चहुओर से प्रयास हो रहे हैं। राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने इसे पशुधन पर कोरोना के समान भीषण विपदा बताते हुए सबके सहयोग से विजय पाने की उम्मीद जताई है।
    जैन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी गोशाला संचालको को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर जैन ने कहा कि कोरोना के समान गोवंश की यह भीषण संक्रामक बीमारी है, जिसकी कोई सटीक दवा नहीं है, ऐसे में प्रतिरोधत्मक उपायों से बचाव किया जा सकता है।
    जैन ने बताया कि बीमारी को कंट्रोल करने में सरकार को कोई कोर कसर नहीं रखेगीं। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए धन की कमी नहीं रखेगीं। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं। अब तक पांच लाख की दवाए आ चुकी हैं ओर 30 लाख की दवाएं दो दिन में और पहुंच जाएगी।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिले में पशुओं की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में पशुपालको में जागरूकता एवं आत्मविश्वास अतिआवश्यक हैं। उन्होंने बीमारी के बचाव के उपायों, कन्ट्रोल रूम के नम्बर एवं मोबाइल टीमों के बारे में सोशल मीडिया के जरिए व्यापक प्रचारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोशालाओ में सोडियम हाइपोक्लोराइट के सर्वे कराने, फॉगिंग कराने एवं पुख्ता सफाई एवं स्वच्छता के साथ साथ बीमार गायो को आइसोलेशन के निर्देश दिए।
    इस दौरान पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रकाश भाटी, संयुक्त निदेशक डॉ विनय खत्री भी मौजूद रहे। वही जिले की सभी प्रमुख गोशालाओ के संचालक वर्चुअल मौजूद रहे।
सर्वे एवं छिड़काव
जिले में गौशालाओं समेत विभिन्न स्थानों पर व्यापक छिड़काव एवं टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों द्वारा निरन्तर क्षेत्र में भ्रमण कर पशुओं के उपचार के प्रबन्ध किये जा रहे है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में गौवंश में फैली लम्पी स्कीन डिजीज बीमारी की रोकथाम के लिए अधिकारियों को अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर उपचार के पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही पशु चिकित्सा दलों को प्रभावित क्षेत्रों एवं गौशालाओं का भ्रमण कर पशुओं के टीकाकरण एवं उपचार के निर्देश दिए गए है। गुरूवार को अधिकारियों द्वारा गंगासरा, सिणधरी, पायलाकला, चवा इत्याादि क्षेत्रों में गौशालाओं का निरीक्षण कर चिकित्सा दलों को अधिकाधिक टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए है।
गायों के संरक्षण एवं बचाव हेतु छिड़काव
जिले में लम्पी स्कीन पशुओं की बीमारी की रोकथाम के लिये छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है। बाड़मेर नगर परिषद गायों के संरक्षण एवं बचाव के लिए आगे आई है।    
      आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि गोवंश में फैल रही बीमारी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा नन्दी गौशाला में गायों पर छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न गो शालाओं सहित गोवंशों के लिए छिड़काव किया जा रहा है।
नियंत्रण कक्ष
पशुपालन विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर एलएसडी प्रभावित क्षेत्रवार अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
  पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ विनय खत्री ने बताया कि नियंत्रण कक्ष प्रातः 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित रहेगा। उन्होने बताया कि नोडल स्तर पर नियुक्त अधिकारी उनके क्षेत्र में आने वाली कॉल का रजिस्टर में इन्द्राज कर भ्रमण दल को उक्त क्षेत्र में भेजने की व्यवस्था करेंगे। साथ ही उन्हें प्रतिदिन गुगल लिंक में सांय 5 बजे तक सूचनाएं संकलित कर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।
  जिला स्तर पर डॉ. धर्मपाल मो.नं0 9588077414 पर जिले की प्रगति संकलित कर निर्देशालय भिजवाएंगे।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...