बुधवार, 13 जुलाई 2022

जिला कलक्टर रामसर एवं गडरारोड़ में सुनेगे ग्रामीणों की परिवेदनाएं

 उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को

बाड़मेर, 13 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जुलाई माह के दूसरे गुरुवार, 14 जुलाई को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम उपखण्ड स्तरों पर रखा गया है। जिला कलक्टर लोक बंधु गुरुवार को प्रातः 11 बजे रामसर उपखण्ड स्तरीय एवं दोपहर 1 बजे पंचायत समिति गडरारोड़ में वीसी कक्ष में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगे।
सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवंत गौड़ ने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव भी वीसी के माध्यम से जुड़ेगी। उन्होंने बताया कि सभी उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई रखी गई है। इस जनसुनवाई में उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेगे। उन्होंने आमजन को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में उपस्थित होने का आह्वान किया एवं कहा कि वे इसमें अपनी परिवेदनाओं को रखे ताकि अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाकर समस्या का समाधान किया जा सके।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...