बुधवार, 13 जुलाई 2022

‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’ में जोधपुर संभाग में 10 लाख घरों पर फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज

11 से 17 अगस्त तक आयोजित होगा व्यापक कार्यक्रम

बाड़मेर, 13 जुलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जोधपुर संभाग में 10 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा।
संभागीय आयुक्त के सी मीणा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 10 लाख घरो पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर जिले में 4  लाख, पाली में 2 लाख, बाड़मेर एवं जालोर जिले में 1.5-1.5 लाख तथा सिरोही एवं जैसलमेर जिलों में 1-1 लाख घरों पर तिरंगा झंडा लगवाने का लक्ष्य लिया गया है। बुधवार साय बाड़मेर कलेक्ट्रेट से इस सम्बंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में संभागीय आयुक्त ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आमजन को जोड़ने की दिशा में प्रयास होंगे। जिससे आमजन में राष्ट्रभक्ति की भावना और सुदृढ़ की जा सके और उनकी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जा सके।
  मीणा ने कहा कि विशेष तौर पर युवा पीढ़ी का राष्ट्रीय प्रतीकों के साथ जुड़ाव स्थापित करने के उदेश्य के यह तिरंगा लगवाया जाएगा। इसके लिए नेहरू युवा केन्द्र सहित अन्य प्रबुद्धजनों विभिन्न राजकीय विभागों, एएनएम, आंगनबाड़ी, आशा का भी सहयोग लेते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से इन गतिविधियों को व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
    इस अभियान की सफलता के लिए सभागीय आयुक्त ने कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान संभागीय आयुक्त ने 15 जुलाई से प्रारंभ होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान  की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अभियान के दौरान लोगों को अधिकतम पट्टो का वितरण करने को कहा।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में बाड़मेर से सम्भागीय आयुक्त मीणा के अलावा जिला कलेक्टर लोक बंधु मौजूद रहे। वहीं जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पाली कलेक्टर नमित मेहता, सिरोही कलेक्टर डॉ भंवर लाल एवं जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...