बुधवार, 13 जुलाई 2022

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022, नियंत्रण कक्ष स्थापित, प्रभारी एवं सहायक प्रभारी नियुक्त

बाड़मेर, 13 जुलाई। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज. अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 दिनांक 23 एवं 24 जुलाई को दो सत्रों में प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा दोपहर 3 से सांय 5.30 बजे तक जिले में चयनित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर परीक्षार्थियों को उक्त परीक्षा संबंधी विविध जानकारी उपलब्ध कराने एवं सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु राउण्ड दी क्लॉक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयुटी लगाई गई है। उक्त नियन्त्रण कक्ष भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र (कलक्ट्रेट परिसर बाड़मेर) में 21 जुलाई से 24 जुलाई तक परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् समस्त परीक्षा सामग्री संग्रहण केन्द्र मंे जमा होने एवं उक्त सामग्री जिले से अजमेर कार्यालय के लिये रवाना होनेे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नम्बर 02982-222226 रहेंगे। उक्त नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर (नोडल अधिकारी) के निर्देशन में कार्य करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पूर्व में नियमित रूप से नियन्त्रण कक्ष संचालित हो रहा है, उसमें कार्यरत कार्मिकों को निर्देश दिए गए है कि वे रीट परीक्षा से संबंधित कार्य में नियुक्त अघिकारियों एवं कर्मचारियों का आवश्यक सहयोग करेंगे। रीट परीक्षा कार्य हेतु नियन्त्रण कक्ष में प्राप्त होने वाली सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु एक पंजिका का संधारण किया जाएगा जिसमें नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने वाले सन्देश/शिकायत एवं उस पर की गई कार्यवाही का इन्द्राज किया जाएगा। परीक्षा समाप्ति पश्चात् उक्त पंजिका जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा बाडमेर के कार्यालय में जमा करवाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा बाड़मेर रीट परीक्षा से संबंधित जारी विभिन्न आदेशों/निर्देशों, परीक्षा केन्द्रों की सूची, उनकी सही लोकेशन आदि की सूचनाएं नियंत्रण कक्ष प्रभारी को 22 जुलाई को प्रातः ही उपलब्ध करायेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...