गुरुवार, 14 जुलाई 2022

चयनित अभ्यर्थियों को 15 जुलाई तक कागजात प्रस्तुत करने के निर्देश

 पटवार सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2021

बाड़मेर, 14 जुलाई। राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर द्वारा सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 15 जुलाई तक कागजात प्रस्तुत एवं सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर द्वारा सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2021 में अन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति हेतु जिला बाड़मेर आवंटित किये जाने के फलस्वरूप इस जिले में पटवारियों के उपलब्ध रिक्त पदों के विरूद्ध 190 पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुक्रवार 15 जुलाई तक अपने कागजात प्रस्तुत करना एवं सत्यापन करवाया जाना है तथा अस्थाई पटवार प्रशिक्षण विद्यालय सामुदायिक सभा भवन महावीर नगर बाडमेर में इन्हें 18 जुलाई, 2022 को नियुक्ति दी जानी है। उन्होने बताया कि गुरूवार 14 जुलाई सांय तक 135 पटवार प्रशिक्षणार्थियों ने अपने कागजात प्रस्तुत एवं सत्यापित करवाने हेतु जिला कार्यालय में उपस्थिति दी है। उन्होने विस्तृत आदेश जिले की वेबसाइट https://barmer.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...