बुधवार, 23 मार्च 2022

एमनेस्टी योजना के प्रति विभाग दिखा रहे है रूचि

पिछले वर्ष से डिस्कॉम की राजस्व वसूली में बढ़ोतरी

बाड़मेर, 23 मार्च। जोधपुर डिस्कॉम की ओर से लागू की गई सरकारी विभागों, स्वायतशाषी विभागों एवं आरएलबी से जुड़े निकायों के कार्यालयों के बिजली बिलों में एलपीएस में रियायत योजना के साथ घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई एमनेस्टी स्कीम का व्यापक असर हो रहा हैं।
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि डिस्कॉम द्वारा सरकारी बकायों की वसूली के लिए लागू की गई एलपीएस में छुट योजना के प्रति सरकारी विभाग विशेष रूचि दिखा रहे हैं एवं वह अपनी बकाया राशि जमा कराकर लाखों रूपए के एलपीएस छुट का लाभ उठा रहे हैं। अब भी कई विभागों द्वारा इस योजना के तहत पैसे जमा कराने की कार्यवाही की जा रही हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता भी एमनेस्टी योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होने बताया कि कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए लागू एमनेस्टी योजना मेें विभिन्न प्रकार की छुट का प्रावधान किया गया हैं, उसका भी असर हो रहा हैं। उन्होने बताया कि योजना के तहत सरकारी विभागों में लंबे समय से चल रहे बिजली बिलों की बकाया संबंधी प्रकरण नियमानुसार निस्तारित किए जा रहे हैं। योजना के लागू होने के बाद राजस्व में भी गत वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी हुई हैं एवं आवंटित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति में काफी मदद मिली हैं। उन्होने सरकारी विभागों सहित अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं से इस योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने का आव्हान किया हैं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...