बुधवार, 23 मार्च 2022

वित्तीय वर्ष के अन्तिम दिन 31 मार्च को सायं 5 बजे तक ऑनलाइन मोड से विपत्र स्वीकार किए जाएंगे

बाड़मेर, 23 मार्च। वित्त विभाग राजस्थान जयपुर एवं निदेशालय कोष एवं लेखा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उपलब्ध बजट से संबंधित विपत्र यथाशीध्र ऑनलाइन मोड से कोष/उपकोष कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करे।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि 31 मार्च, 2022 को विपत्र सायं 5 बजे तक ऑनलाइन मोड से स्वीकार किये जाएंगे एवं निर्माण विभागों/वन विभाग को निर्माण कार्यो संबंधित आवंटित बजट का उपयोग समय पर सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत निर्माण विभाग/वन विभाग के समस्त निर्माण खण्डों/वन खण्डों द्वारा निर्माण कार्यो से संबंधित बिल मार्च माह में 25 से 31 मार्च को सायं 5 बजे तक संबंधित कोष/उपकोष को प्रेषित किए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि रिजेक्टेड संव्यवहारों से संबंधित ई एडवाइस भी निर्धारित समयावधि मे ही संबंधित कोष/उपकोष कार्यालय को प्रेषित किए जाएंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...