बुधवार, 23 मार्च 2022

जिला कलक्टर ने किया थार महोत्सव के निमंत्रण पत्र का विमोचन

पीले चावल के जरिए अधिकाधिक लोगों की भागीदारी का आह्वान

बाड़मेर, 23 मार्च। जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह का भव्य आयोजन 28 मार्च से किया जाएगा।
सूचना केन्द्र में बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला शिक्षा अधिकारी माध्य. राजन शर्मा, आजादी का अमृत महोत्सव जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक अमित बोहरा, व्याख्याता ओमप्रकाश जोशी, दीपसिंह भाटी द्वारा थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी का आह्वान किया। इसके लिए उन्होने व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने थार महोत्सव के दौरान उम्दा कार्यक्रमों का समावेश करने को कहा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को समारोह से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पुख्ता करने के निर्देश दिए।
महोत्सव के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को अपने कक्ष में जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं सरपंचों के साथ बैठक लेकर थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में अपेक्षित जन सहयोग एवं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होने बताया कि जिले की कला एवं संस्कृति को बढावा देने वाला यह महोत्सव आमजन की भागीदारी से ही सफल हो पाएगा।
घर-घर पीले चावल बांट कर आमंत्रण
टीम बाड़मेर द्वारा थार महोत्सव को लेकर घर-घर पीले चावल बांटने के कार्यक्रम का आगाज बाड़मेर शहर के वार्ड सं0 17 रैन बसेरे के पीछे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया, टीम बाड़मेर के संरक्षक डॉ. बी.डी. तातेड़, अध्यक्ष सुरेश जाटोल, भंवरलाल खोरवाल, संजय राठी, ओम जोशी, पवन शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान मौहल्ले वासियों द्वारा अतिथियों पर फूलों की वर्षा करते हुए उनका स्वागत कर जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास है कि हर घर से लोग इस आयोजन में जुड़कर अपनी भागीदारी निभाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि थार महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन एवं बाड़मेर वासियों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें हम सभी की भागीदारी जरूरी है। सभी परम्परागत वेशभूषा में अपनी भागीदारी निभाएं।  
थार महोत्सव को लेकर लोक कलाकारों द्वारा सन्देश
थार महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बुधवार प्रातः स्थानीय गांधी चौक से नगर परिषद सभापति दीपक माली, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया ने लोक कलाकारों के सन्देश रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। लोक कलाकारों द्वारा बाड़मेर शहर में सन्देश रथ के द्वारा लोगों को कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...