सोमवार, 24 जनवरी 2022

जिला पर्यावरण योजना की क्रियान्विति चरणबद्ध होगी

माह में दो बार प्लास्टिक कैरीबैग के विरुद्ध अभियान

बाड़मेर, 24 जनवरी। जिला पर्यावरण योजना में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप क्रियान्विति सुनिश्चित करें। माह में दो बार प्लास्टिक कैरीबैग की रोकथाम के लिए औचक निरीक्षण कर सख्त कार्यवाही करें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सोमवार को आयोजित जिला पर्यावरण समिति के बैठक के दौरान ये बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्रों में ठोस कचरे के निस्तारण के लिए कार्ययोजना अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अस्पतालों में बायो मेडीकल वेस्ट एवं अन्य कचरें का निस्तारण कर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चत करें। उन्होनें पॉलीथिन बैग के उपयोग पर पूर्ण रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें माह में दो बार औचक निरीक्षण कर प्लास्टिक कैरीबैग के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  उन्होेने अवैध खनन की रोकथाम के लिए नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही। उन्होनें सभी अधिकारियों को पर्यावरण के प्रति संवदेनशील रहते हुए कार्ययोजना के अनुरूप कार्य संपादित करने के निर्देश दिए ताकि जिले में पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखा जा सके।
इससे पूर्व उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू ने पर्यावरण योजना की बिंदुवार जानकारी दी। बैठक में नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया, सहायक उप वन सरंक्षक दीपक चौधरी, उप निदेशक, आई सी डी एस प्रहलाद सिंह राजपुरोहित समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...