सोमवार, 24 जनवरी 2022

गौशालाओं में मूलभूत संशाधन विकसित होंगे

बाड़मेर, 24 जनवरी। जिले में गौशालाओं में खाद बनाने की उन्नत तकनीक विकसित की जाएगी। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने इसके लिए कलस्टरवार गौशाला संचालकों को प्रशिक्षण देने को कहा है।

जिला कलक्टर एवं जिला गोपालन समिति के अध्यक्ष लोक बंधु ने जिला स्तरीय गोपालन समिति की त्रैमासिक बैठक में यह बात कही। उन्होंने जिले के गौशालाओं के संचालकों को उनके अनुदान के नियमित भुगतान के निर्देश दिए। साथ ही गौशालाओं की समस्या के लिए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गौशालाओ में पानी एवं चारा के लिए संभावित उपाय को कहा। उन्होंने गोशालाओ में शेड निर्माण के लिए गोपालन विभाग के समक्ष आवेदन करने को कहा। साथ ही गोशालाओ को भूमि आवंटन के प्रस्ताव प्राथमिकता से निस्तारित करने को कहा।
  बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई मौजूद रहे। इससे पूर्व पशु क्रूरता समिति की बैठक आयोजित की गई।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...