बुधवार, 1 दिसंबर 2021

बाड़मेर विधायक जैन ने की गंगासरा शिविर में शिरकत

 प्रशासन गांव के संग अभियान

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की गंगासरा ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा ग्रामीणों को आवासीय पट्टे, श्रमिक जॉब कार्ड एवं विभिन्न योजनाओं की स्वीकृतियां वितरित कर लाभान्वित किया गया।
  इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विभागीय अधिकारियों को सक्रिय रहकर अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शिविर में ही पूर्ण कर लाभान्वित करने को कहा। इससे पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने शिविर का दौरा कर आमजन का ज्यादा से ज्यादा जनहित के कार्य हो, इस हेतु शिविर में उपस्थित अधिकारियो से विभागवार जानकारी लेकर कार्य की समीक्षा की।  
शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान ने शिविर में निष्पादित किए गए कार्यो कीे जानकारी कराई। इस दौरान तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह चौधरी समेत जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
-0-






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...