बुधवार, 1 दिसंबर 2021

वर्षो के आपसी विवाद का आपसी सहमति से हुआ समाधान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को खलीफे की बावड़ी में आयोजित शिविर के दौरान वर्षो के आपसी विवाद का तत्परता से आपसी सहमति से समाधान करवाकर काश्तकारों को राहत पहुंचाई गई।
शिविर प्रभारी मीनू वर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान ग्रामीण जुसब खां/फोटा खान, मीयादाद पुत्र मौहम्मद, सरीफ पुत्र मौहम्मद, चतु पुत्र मौहम्मद, लोंगा पुत्र मौहम्मद ने उपस्थित होकर बताया कि उनके सह खातेदारी की भूमि आपसी विवाद होने के कारण कई वर्षो से कब्जाकाश्त अनुसार सही विभाजन नहीं हो रहा है तथा हम कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाकर परेशान हो गए है। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा संबंधित तहसीलदार, पटवारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक को तत्काल रिपोर्ट प्राप्त कर समस्त भाईयों के कब्जा काश्त अनुसार गांव के मौजिज लोगों की उपस्थिति में सहमति बनाने का प्रयास किया। राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों, गांव के मौजिज लोगों तथा संबंधित काश्तकारों के एक साथ उपस्थित होने से शीध्र ही सहमति बन गई और सभी भाईयों/सह खातेदारों के वर्षो का आपसी विवाद समाप्त करवाकर सहमति से विभाजन करवाया गया।
वर्षो के आपसी विवाद का तत्परता से आपसी सहमति से समाधान करने पर संबंध्ेिात काश्तकारों द्वारा शिविर प्रभारी मीनू वर्मा, तहसीलदार गडरारोड कुशलाराम, नायब तहसीलदार सोनाराम चौधरी, भू अभिलेख निरीक्षक चन्द्रवीरसिंह भाटी, पटवारी थानसिंह सहित शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों का आभार जताया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...