बुधवार, 1 दिसंबर 2021

शिविरों में आमजन के कार्यो का हाथो हाथ हो रहा निस्तारण

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान आमजन की समस्याओं का हाथो हाथ निराकरण किया जाकर राहत पहुंचाई जा रही है।

मंगलवार को गडरारोड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खलीफे की बावड़ी में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विधायक अमीन खान ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर प्रभारी मीनू वर्मा ने बताया कि शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 40 भूमि विभाजन, 215 नामान्तरणकरण, 315 अभिलेख शुद्धिकरण, 02 नवीन रास्ते, 22 सीमाज्ञान, 01 आबादी विस्तार प्रकरण, 312 प्रमाण पत्र इत्यादि कार्य सम्पादित किये। इसी तरह पंचायतीराज विभाग द्वारा 30 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 125 पट्टे वितरित किये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 298 व्यक्तियों तथा पशुपालन विभाग द्वारा 80 पशुओं को लाभान्वित किया। ऊर्जा विभाग द्वारा 71 परिवादों का निस्तारण किया गया। इसी तरह जलदाय, समाज कल्याण, डेयरी, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन, सार्वजनिक निर्माण, आयुर्वेद, परिवहन इत्यादि विभागों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर आमजन को लाभान्वित किया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...