बुधवार, 1 दिसंबर 2021

प्रशासन गांवों के संग अभियान की विस्तृत समीक्षा

विभागीय अधिकारी अपने लक्ष्य हर हाल में करें अर्जित अभियान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित कर अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभ पहुंचाए। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  जिला कलक्टर ने बुधवार सायं कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रशासन गावों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अब तक सम्पन्न शिविरों की प्रगति की जानकारी ली एवं जिन विभागों की प्रगति कम रही उन्हें विशेष प्रयास कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी खुद मौके पर जाकर अपने विभागों के कार्य एवं लक्ष्यों की समीक्षा करें। उन्होने अधिकारियों को शेष शिविरों में युद्ध स्तर पर कार्य कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।
    इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में जिले में अच्छा कार्य हुआ है लेकिन अन्य विभागों को अधिक सक्रिय होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने भूमिहीन/घूमंतू परिवारों को भूखण्ड के पट्टे जारी करने के संबंध में वांछित भूमि की डिमाण्ड एडवांस में करने को कहा। उन्होने जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए डोर टू डोर सर्वे कर वचित लोगों को चिन्हित करने को कहा। उन्होने अधिकाधिक लोगों का जन आधार नामांकन एवं चिरंजीवी योजना में पंजीयन करने को कहा। साथ ही शिविर के दौरान विशेष ध्यान देकर अधिकाधिक टीकाकरण देने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...