बुधवार, 1 दिसंबर 2021

पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव हेतु कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 01 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं में 30 सितम्बर, 2021 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उप चुनाव कराने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) (पंचायत) लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर जिले में चौहटन पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्याक 23 का उप चुनाव कराया जाना है। उप चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम 58 के अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना 07 दिसम्बर को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर प्रातः 11 से अपरान्ह 3 बजे तक होगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से की जाएगी। नाम वापसी की अन्तिम तिथि 13 दिसम्बर अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी तथा नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान 21 दिसम्बर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक कराया जाएगा तथा मतगणना (जिला मुख्यालय पर) 23 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा 29 नवम्बर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए है जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे। उन्होने निर्वाचन गतिविधियों में सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्तियों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 के संबंध मे केन्द्र/राज्य सरकार तथा आयोग द्वारा जारी की गई गाईडलाईनों की पूर्ण रूप से पालना करें।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...