सोमवार, 13 दिसंबर 2021

शिविर बना वरदान-वर्षो बाद जारी हुआ पट्टा

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आमजन के लिए वरदान साबित हो रहा है। सोमवार को बालोतरा पंचायत समिति की गोल स्टेशन ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में मांगीलाल को हाथो हाथ पट्टा जारी किया गया।

शिविर प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत गोल स्टेशन निवासी मांगीलाल पुत्र रावतराम आबादी भूमि में अस्थायी रूप से कच्चे आवास में निवासरत था, जिन्होने शिविर में उपस्थित होकर भूमि के पट्टे के लिए आवेदन किया। शिविर में ग्राम पंचायत एवं प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार को प्रधान भगवतसिंह, उपखण्ड अधिकारी नरेश सोनी, सरपंच श्रीमती दरपला देवी, तहसीलदार प्रवीण रतनु, विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा ने लाभार्थी मांगीलाल को पट्टा जारी किया। शिविर में पट्टा मिलने पर मांगीलाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...