सोमवार, 13 दिसंबर 2021

ऑमिक्रोन की आशंका के मद्देनजर अधिकाधिक टीकाकरण पर जोर

जिला कलक्टर ने की लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन की अपील

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। वर्तमान में ओमिक्रॉन एवं कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में कोरोना टीकाकरण पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकाधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील की है।  
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि ओमिक्रॉन से सुरक्षा में टीकाकरण कारगर साबित हो रहा है। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है तथापि जिले में काफी तादाद में लोग टीकाकरण से शेष रहे हुए है। उन्होने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को अधिकाधिक टीकाकरण करवाने तथा प्रथम टीका लगवा चुके लोगों से द्वितीय टीका लगवाने का आग्रह किया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 1959924 टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 12 दिसम्बर तक 1545557 प्रथम डोज एवं 903903 द्वितीय डोज को मिलाकर कुल 2449460 लोगों का ही टीकाकरण हुआ है तथा उन्होने बताया कि कोवैक्सीन के 27950 एवं कोविशील्ड के 73090 डोज स्टॉक में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि दोनों डोज नहीं लगने से पूर्ण प्रतिरक्षण नहीं होता है। उन्होंने टीकाकरण से वंचित रहे लोगों से अधिकाधिक टीकाकरण करवाने तथा प्रथम डोज लगवा चुके लोगों से समयानुसार शीघ्र द्वितीय डोज लगवाने का आह्वान किया।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को कोरोना टीकाकरण के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाकर अभियान में तेजी लाने एवं जिले में शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने को कहा है। उन्होने जिले में टीकाकरण के प्रति विशेष प्रयास कर वातावरण बनाने तथा आमजन को प्रेरित करने को कहा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...