सोमवार, 13 दिसंबर 2021

सम्भागीय आयुक्त ने वीसी के जरिए की विस्तृत समीक्षा

चिरंजीवी योजना में शत फीसदी पंजीयन के हो प्रयास

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। जिले में शत फीसदी कोरोना टीकाकरण समेत चिरंजीवी योजना में पंजीयन बढ़ाने एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की सोमवार को संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा ने वीसी के जरिए विस्तृत समीक्षा। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।
      इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में चिरंजीवी योजना के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के पश्चात इसके पंजीयन में तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण शत प्रतिशत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही आक्सीजन के स्वीकृत प्लांट चालू हो चुके हैं एवं तापमान में कमी के बाद ड़ेंगू के मामलों में भी कमी हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, प्रशासन गावों के संग, जल जीवन मिशन एवं बजट घोषणाओ के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी।
  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...