सोमवार, 13 दिसंबर 2021

गुल्ले की बेरी शिविर में वाली को मिला तृतीय किश्त का लाभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 13 दिसम्बर। ग्रामीण लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्ेश्य से प्रशासन गांवों के संग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में 22 विभागों से जुडे़ कार्यो एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा ने बताया कि सोमवार को सेड़वा पंचायत समिति की गुल्ले की बेरी शिविर में लाभार्थी महिला वाली/सुखराम को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत तृतीय किश्त की राशि का हस्तान्तरण आदेश जारी कर बकाया भुगतान की राशि जारी की गई। इस प्रकार महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्की छत मिल सकी। महिला द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज मेरा काम हुआ मैं खुश हॅू।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...