बुधवार, 15 दिसंबर 2021

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी गुरूवार से जिले की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार 16 दिसम्बर से जिले की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के निरीक्षण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी गुरूवार 16 दिसम्बर को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर 11ः30 बजे गोगाजी की जाल (पं.स. आडेल) पहुंचेगे तथा नव क्रमोन्नत रामावि गोगाजी की जाल का लोकार्पण करेगें। वे 1 बजे ग्राम पंचायत मीठी बेरी के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण करेगें एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण करेंगे। वे 3 बजे नव क्रमोन्नत रामावि धोलपालिया नाडा का लोकार्पण करेगें तथा इसके पश्चात् वे 4ः30 बजे नव क्रमोन्नत रामावि घमण्डाराम बेनिवाल का तला (ग्रा.पं. अर्जुन की ढाणी) का लोकार्पण करगें, वे इसके बाद बाड़मेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। चौधरी 17 दिसम्बर को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। इसके पश्चात् वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी शनिवार 18 दिसम्बर को बाड़मेर से दोपहर 12ः15 बजे प्रस्थान कर 2 बजे सिवाना पहुंचेगें जहां वे आयोजित ऑडिटोरियम लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। वे सिवाना से 3 बजे प्रस्थान कर शाम 5 बजे बाड़मेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...