मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

210 खातेदारों की 3431 बीघा भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 14 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को सिणधरी पंचायत समिति की सेवरों की ढाणी ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पटवार मण्डल डण्डाली के 210 किसान परिवारों की 3431 बीघा संयुक्त खातेदारी भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा कर हाथो हाथ नामान्तरण कर जमाबन्दी की नकल जारी की गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत सेवरों की ढाणी में आयोजित शिविर में पटवार मण्डल डण्डाली के किसान परिवारों की संयुक्त खातेदारी भूमि होने से उन्हें खातेदारी खेत मंे टांका, आवास, सड़क आदि कार्य करवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अग्रिम दल द्वारा प्रशासन गांवों के संग शिविर से पूर्व इन खातेदारों से सम्पर्क कर समझाईश करते हुए आपसी सहमति से बंटवारे हेतु तैयार किया गया। उन्होने बताया कि मंगलवार को शिविर के दौरान 24 खातों के 210 खातेदारों ने उपस्थित होकर आपसी सहमति से खाता विभाजन हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किया जिसे शिविर में स्वीकार किया गया। इस प्रकार एक ही दिन में 210 खातेदारों की 3431 बीघा भूमि का बंटवारा कर हाथो हाथ नामान्तरण कर जमाबन्दी की नकल जारी की गई जिससे उनके चेहरों पर खुशी झलकी और उनके द्वारा प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा आज हमारा काम हुआ हम बहुत खुश है।
-0-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...