बुधवार, 15 दिसंबर 2021

ऑमिक्रोन से प्रभावी बचाव के लिए अधिकाधिक टीकाकरण सुनिश्चित करें - जिला कलेक्टर

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। वर्तमान में ओमिक्रॉन एवं कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में कोरोना टीकाकरण पर सर्वाधिक जोर दिया जा रहा है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को समीक्षा बैठक लेकर टीकाकरण के वंचित रहे लोगों को विशेष अभियान चलाकर सुरक्षा टीका लगाने के निर्देश दिए है।  

जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि ओमिक्रॉन से सुरक्षा में टीकाकरण कारगर साबित हो रहा है। उन्होने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है तथापि जिले में काफी तादाद में लोग टीकाकरण से शेष रहे हुए है। उन्होने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को अधिकाधिक टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड की दूसरी डोज से वंचित लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण विशेष अभियान चलाकर पूर्ण किया जाए।
इस दौरान उन्होनें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा योजना में विशेष प्रोत्साहन पैकेजों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होनें चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत आयोजित शिविरों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए पुख्ता प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होनें ग्राम स्तर पर पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, पीईईओ इत्यादि से बेहतर समन्वय कर शिविरों का अधिकाधिक लाभ पहुचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...