बुधवार, 15 दिसंबर 2021

विधायक जैन ने की बिशाला आगौर शिविर में शिरकत

आवासीय पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का किया वितरण

बाड़मेर, 15 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे है। बुधवार को बाड़मेर पंचायत समिति की बिशाला आगौर ग्राम पंचायत में शिविर के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शिरकत की तथा आवासीय पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृति पत्रों का लाभार्थियों को वितरण किया।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया प्रशासन गांवों के संग अभियान आमजन के लिए वरदान बनता जा रहा है। शिविरों में ग्रामीण लोगों की 22 विभागों से जुड़े कार्यो का उनके गांव में ही निराकरण कर राहत पहुंचाई जा रही है। इस दौरान उन्होनें विभिन्न विभागीय काउण्टरों पर जाकर किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होने वाले सभी लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बिशाला आगौर  ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 162 नाम शुद्धिकरण, 82 बंटवारे, 197 नामान्तरकरण, 32 नियमन, 316 विभिन्न प्रमाण पत्र, 242 राजस्व रेकर्ड की नकले, 20 सीमाज्ञान, 1503 श्रमिक मोबाइल रजिस्ट्रेशन, 735 जोबकार्ड सत्यापन, 72 आबादी भूमि पट्टों सहित  215 शुद्धिकरण, 180 नकले, 22 रास्ते के समर्पण, 148 विभिन्न प्रमाण पत्र, 15 आवासीय पट्टे, 7 पेंशन पीपीओ, 14 आवास जनहित के कार्यो की स्वीकृतियां जारी की गई।
इस दौरान सरपंच दलपतसिंह, जनप्रतिनिधि गिरधरसिंह, रामसिंह बोथिया, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...