बुधवार, 8 दिसंबर 2021

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के जरिए कम प्रगति के बीएलओं को किया निर्देशित

 मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2022 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण काय्रक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप प्रपत्र-6 फार्म प्राप्त कर ऑनलाईन नहीं करनें वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 100-100 बीएलओं को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने वीसी के जरिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने कहा कि अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2022 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण काय्रक्रम के अन्तर्गत दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि निर्वाचन आयोग द्वारा 10 दिसम्बर 2021 तक बढाई गई है। उन्होनें कम प्रगति वाले बीएलओं को निर्देशित किया कि वे आगामी दो दिनों में अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर सर्वे करते हुए पात्र मतदाताओं का नाम आवश्यक रूप से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि जिन बीएलओं ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति की उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा तथा जिन्होनें लापरवाही की उनके विरूद्ध चुनाव से संबंधित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...