गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

वन मंत्री चौधरी आज बूठ जेतमाल में लेंगे प्रगति का जायजा

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

शुक्रवार को 15 एवं शनिवार को 9 लगेंगे शिविर
बाड़मेर, 09 दिसम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 10 दिसम्बर को 15 तथा शनिवार 11 दिसम्बर को 9 ग्राम प्रचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 एवं 11 दिसम्बर को नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 6, 7, 8 व 9 के लिए जैन ढाणी मंदिर के पास शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार 10 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरीे धोरीमना पंचायत समिति की बूठ जेतमाल ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण करेंगे तथा अभियान की प्रगति का जायजा लेंगे। वे अभियान में भाग ले रहे सभी विभागों के द्वारा अब तक किए गए कार्यो की समीक्षा करेंगे।  
शुक्रवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 10 दिसम्बर बाड़मेर पंचायत समिति में गेहॅू, बाड़मेर ग्रामीण में बीदासर, बालोतरा में सिणली जागीर, पाटोदी में दुर्गापुरा, बायतु में पनावड़ा, गिड़ा में देवपुरा उर्फ गोगासर, धोरीमना में बूठ जेतमाल, गड़रारोड़ में गिराब, गुडामालानी में रामजी का गोल फांटा, रामसर में खड़ीन, सेड़वा में आलु का तला, सिणधरी में धूड़िया मोतीसिंह, सिवाना में कांखी, चौहटन में तारातरा मठ एवं धनाऊ में भूणिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
शनिवार के शिविर
उन्होने बताया कि शनिवार 11 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में बिशाला आगोर, बाडमेर ग्रामीण में भूरटिया, पाटोदी में गंगापुरा, बायतु में हेमजी का तला, गिड़ा में चिमोणियों की ढाणी, गडरारोड में कुबडियां, सेड़वा में शेरपुर, समदडी मंे समदडी स्टेशन तथा धनाऊ में पुंजासर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 एवं 11 दिसम्बर को नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 6, 7, 8 एवं 9 के लिए जैन न्याति मंदिर के पास शिविर का आयोजन होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...