बुधवार, 8 दिसंबर 2021

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु रैली का आयोजन

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं0 1) बाडमेर पर 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बुधवार प्रातः स्थानीय गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक रैली का आयोजन किया गया। रैली को सुश्री वीनस चौधरी न्यायाधिपति ग्राम न्यायालय,  सुश्री हिमानी कच्छवाहा अपर न्यायिक मजिस्टेªट सं0 2, श्रीमती शालिनी चौधरी अपर न्यायिक मजिस्टेªट सं0 1 द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर सुश्री हिमानी कच्छवाहा और श्रीमती शालिनी चौधरी न्यायिक अधिकारीगण द्वारा रैली में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं आमजन को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारान के मध्य आपसी समझाईश से प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाता है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे वैवाहिक मामले (तलाक को छोड़कर) एमएसीटी, 138 एनआई एक्ट, धन वसूली, श्रम विवाद, क्रिमिनल कम्पाण्डेन्ट केसेज, प्रि-लिटीगेशन मामले एवं अन्य सिविल मामलों से संबंधित प्रकरणों को चिन्हित किया जाता है तथा मक्षकारान के मध्य आपसी समझाईश के जरिये प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है जिसमें ना किसी की हार होती है और ना किसी की जीत होती है।
उक्त रैली में उपस्थित एमबीसी विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलसिंह ने शिक्षकगण, विद्यार्थियों एवं आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन अध्यापक मुकेश व्यास ने किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...