बुधवार, 8 दिसंबर 2021

दिव्यांग एलम एवं जसु को मिला दिव्यांग पेंशन एवं आस्था कार्ड का दोहरा लाभ

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। प्रशासन गांवोें के संग अभियान के दौरान गडरारोड पंचायत समिति की खडीन ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान दिव्यांग एलम एवं जसु को दिव्यांग पेंशन एवं आस्था कार्ड जारी कर लाभान्वित किया गया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा ने बताया कि ग्राम पंचायत खड़ीन में आयोजित शिविर के दौरान खडीन निवासी हकीम पुत्र मोलेना ने उपस्थित होकर निवेदन किया कि उसका पुत्र तालब दिहाडी मजदूर है और उसके दो सन्तान एलम (पुत्र) और जसु (पुत्री) जन्म से दिव्यांग है और उसकी पारिवारिक स्थिति अति दयनीय है। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा अतिरिक्त विकास अधिकारी सरदारसिंह एवं चिकित्सक डॉ. गोकुलराम को इनके दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए और ग्राम विकास अधिकारी को दिव्यांग प्रमाण पत्र के पश्चात् दिव्यांगता पेंशन एवं आस्था कार्ड तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए। इस प्रकार प्रशासन द्वारा संगठित प्रयास करते हुए शिविर में आए प्रार्थी हकीम पुत्र मोलेना निवासी खडीन को समस्त सरकारी लाभों से लाभान्वित किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...