बुधवार, 8 दिसंबर 2021

जिला कलक्टर ने किया चाड़वा तख्ताबाद शिविर का निरीक्षण

आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर राहत पहुंचाने के निर्देश

बाड़मेर, 08 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान अधिकतम लोगों को मौके पर ही राहत दिलाने तथा शिविरों में निष्पादित किए जा रहे कार्यो की प्रभारी मॉनिटरिंग के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को रामसर पंचायत समिति की चाड़वा तख्ताबाद ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का सघन निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिविरों में ज्यादा से ज्यादों लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हे राहत पहुंचाई जाए। इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों के काउण्टरों पर पहुंच कर उनके द्वारा निष्पादित कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने पट्टों के प्राप्त आवेदनों को शिविर के दौरान निपटाने तथा हाथो-हाथ पट्टे शिविर में ही उपलब्ध कराने को कहा। शिविर में जिला कलक्टर ने पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृति पत्रों का लाभार्थियों को वितरण भी किया।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...