सोमवार, 15 नवंबर 2021

दिव्यांग सुबटी को भी सुहाया प्रशासन गांवों के संग

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 15 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान असहाय एवं आमजन के लिए वरदान साबित हो रहा है। विभिन्न विभागों से संबंधित लोगों के वर्षो से लम्बित कार्यो का शिविरों के दौरान एक ही जगह पर हाथो हाथ निस्तारण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बालोतरा पंचायत समिति की असाड़ा ग्राम पंचायत में रविवार को आयोजित शिविर के दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के हाथों सुबटी देवी को आबादी भूमि का पट्टा सुपुर्द किया गया।
शिविर प्रभारी एवं नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा ने बताया कि ग्राम पंचायत असाड़ा में आयोजित शिविर में सुबटी देवी ने उपस्थित होकर आवेदन पेश किया कि वह ग्राम पंचायत असाडा की आबादी में अस्थायी रूप से कच्चे आवास में निवास कर रही है, उसे आबादी भूमि में पट्टा जारी करने की कृपा करें। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सुबटी देवी को शिविर में हाथो हाथ पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, प्रधान भगवतसिंह, यूआईटी सचिव शैलेष सुराणा, विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा एवं सरपंच लाल कंवर ने शिविर में पट्टा जारी किया। सुबटी देवी को आबादी भूमि में पट्टा मिलने पर उसने खुशी जाहिर की तथा कहा कि भगवान तो मुझे संतान देकर सहारा न दे पाया किन्तु राज्य सरकार विशेष कर पंचायतीराज विभाग आज मेरे लिए सहारा बना जिससे बची उम्र में मुझे भी मेरे परिवार संग छत का सुख मिलेगा।
-0-




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...