सोमवार, 15 नवंबर 2021

अभियांत्रिकी महाविद्यालय द्वारा बाल दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

बाड़मेर, 15 नवम्बर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में रविवार को पण्डित जवाहरलाल नेहरू जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पं0 जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी। अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियांें एवं फैकल्टी द्वारा महाविद्यालय के पास स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, जालीपा में भी बाल दिवस का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बालिका विद्यालय की बालिकाओं के साथ चित्रकला, कविता तथा विभिन्न प्रकार की खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी के द्वारा उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में काम आने वाली लेखन एवं पाठन सामग्री भेट कर हौसला अफजाई की। अभियांत्रिकी महाविद्यालय की फैकल्टी द्वारा उक्त विद्यालय के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए जीवन में इंजीनियरिंग के उपयोग के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में ही नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, जालीपा के प्रधानाध्यापिका मधु चौधरी ने अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी को स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया तथा कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी की अनुठी पहल है, जिससे महाविद्यालय के आस-पास के विद्यालयों  एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों में हुनर विकसित हो सके।
इस मौके पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अतिथि प्रवक्ता प्रकाश मौखा, बालकिशन, दिलीप सोनी, भंवर स्वामी, जितेन्द्र कुमार, खुशबु जोशी, प्रशांता कुमार रोय उपस्थित रहे।
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...