सोमवार, 15 नवंबर 2021

प्रशासन गांवों के संग आया तो इन्द्राई में स्कूल भी हुई रोशन

बाड़मेर, 15 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान सोमवार को इन्द्रोई ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान शिव विधायक अमीन खान द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुथारों की बस्ती इन्द्रोई का तत्काल विद्युत कनेक्शन करवाया गया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि इन्द्रोई ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान राप्रावि सुथारों की बस्ती प्रधानाध्यापक ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि राप्रावि सुथारों की बस्ती इन्द्रोई की स्थापना सन् 1984 में हुई थी, जिसके विद्युत कनेक्शन हेतु जुलाई 2019 में डिमाण्ड राशि भरने के बावजूद आदिनांक तक विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है, जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को उक्त विद्यालय का विद्युत कनेक्शन करने हेतु निर्देश दिए तथा विद्युत विभाग द्वारा शिविर स्थल पर ही विद्युत मीटर जारी कर विद्यालय का तत्काल विद्युत कनेक्शन किया गया। शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर के दौरान आबादी भूमि में रहवासी 52 व्यक्तियों को पट्टे वितरण किये गये तथा आपसी सहमति से 47 बंटवाडे किए जाकर 99 लोगों को लाभान्वित किया गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...